वास्तु विज्ञान से करें आलसी बच्चे को एक्टिव

(1) अगर आप अपने बच्चे के लिए शयनकक्ष का निर्माण करने जा रहे हैं तो उसके स्वभाव के अनुसार उसके शयनकक्ष के लिए उपयुक्त कोने की तलाश करें !!

(2) आग्नेय कोण का शयनकक्ष अग्नि तत्व प्रधान होने की वजह से ज्यादा एक्टिव होता है !!

(3) आग्नेय कोण के शयनकक्ष में सोने वाले लोग ज्यादा सक्रिय होते हैं !!

शांत स्वाभव के बच्चे को आग्नेय कोण में सुलायें :-

(1) अगर किसी बच्चे का स्वभाव शांत और आलसी है तो आग्नेय कोण की अग्नि उसे एक्टिव रखता है !! विज्ञान से करें आलसी बच्चे को एक्टिव इस तरह से उसके स्वभाव में एक बेलेंस आ जाता है !!

(2) अगर आपका बच्चा सुस्त है तो आप उसे आग्नेय कोण का शयनकक्ष दें जिससे वो थोड़ा एक्टिव हो जायेगा !!

(3) अगर कोई स्वभाव से एक्टिव है तो आग्नेय कोण उसे ओवर एक्टिव कर देगा !!

(4) इसलिए कमरे का चयन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है !!

(5) अगर आपके बच्चे के स्वभाव में कोई कमजोरी है कोई गलत आदत है तो उसके शयनकक्ष का निरीक्षण अवश्य करें !!

(6) कंही आपका बच्चा स्कुल जाने के बहाने हुक्का बार तो नही जाता ??

(7) कंही आपका शयन कक्ष अग्नि कोण [दक्षिण-पूर्व ] में तो नहीं है ??

(8) आग्नेय कोण में सोने वाले शराब ,बीडी, सिगरेट ,हुक्का पिने के शौकीन होते हैं ,अग्नि कोण में सोने वाले चेन-स्मोकर होने की ज्यादा सम्भावना है !!

(9) इस कोण में सोने वाले तेज-तर्रार होते हैं , विज्ञान से करें आलसी बच्चे को एक्टिव पति -पत्नी अगर इस कोण में सो जाएँ तो उनके बीच हमेशा लड़ाई -झगडा होते रहता है !!

(10) कंही आपका बच्चा भी हुक्का पिने तो नहीं जाता है ……देखिये कंही आपने अपने बच्चे को अग्नि कोण में तो सुला नही रखा है ….?

(11) अगर आपका बच्चा अग्नि कोण में सो रहा है तो उसे तुरंत इशान कोण या पूर्व के कमरे में भेजें ,विज्ञान से करें आलसी बच्चे को एक्टिव क्योंकि अग्नि कोण में सोने वाले लोग शुक्र के प्रभाव से रंगीन मिजाज के भी होते हैं !! आग्नेय कोण में सोने वाले बच्चे कम उम्र में विपरीत लिंग से आकर्षित होते चले जाते हैं !!

तलाक के केस :-

अधिकतर भारतीय समाज में जो तलाक के जो केस आते हैं  वहाँ पति पत्नी का शयन कक्ष अधिकतर आग्नेय कोण में मिलता है !!

एक तो आग्नेय कोण विवाद देता है दूसरा आग्नेय कोण जातक को शुक्र के प्रभाव से रंगीन मिजाज बनाता है , विज्ञान से करें आलसी बच्चे को एक्टिव रंगीन मिजाज होने से शक कि सम्भावना को बढ़ा देता है !!

आग्नेय कोण के शयनकक्ष का सदुपयोग :-

(1) लेकिन यही अग्नि कोण ,कलाकारों टीवी ,फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों को काम का अच्छा मौका भी देता है !!

(2) क्योंकि टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों का शुक्र प्रबल होना चाहिए या शुक्र का प्रभाव होना चाहिए !!

(3) आग्नेय कोण का स्वामी शुक्र होने से एक्टिंग ,संगीत और कलाकारों को उसका लाभ मिलता है !!
सही तथा सटीक वास्तु के लिए मकान का वैज्ञानिक विश्लेषण आवश्यक होता है!

Add comment

Your email address will not be published.

eighteen + 3 =