मुहाँसे ठीक कैसे करें
युवक – युवतियों के गालों पर जो पीव भरे दाने निकलते है यही मुहाँसा या युवा पीडिका कहा जाता है ।
- उन्नाव का शर्बत 2 से 4 टोला पानी मे मिलाकर नित्य 2 से 3 बार सेवन करने से मुंहासे में लाभ होता है ।
- अजवाइन पीसकर चेहरे पर लगाने से मुहाँसे ठीक होते होते है ।
- जायफल दूध में घिसकर रात में सोने से पहले चेहरे पर लगावे सवेरे गर्म पानी से धो डालें कुछ ही दिनों में मुहाँसे ठीक कैसे करें होकर चेहरा साफ हो जाएगा ।
- नीम के पत्ते एवं छाल का रस नित्य चेहरे पर रात को लगाया करे तो एक माह में मुंहासे दूर होंगे ।
- मुहाँसे ठीक कैसे करें व दाग को मिटाने के लिए पीली कौड़ी को जला कर भस्म तैयार कर ले एवं जो स्नो या क्रीम प्रयोग में नित्य लाते है उसमें अच्छी तरह मिला कर रख ले एवम प्रयोग करे कुछ दिनों में ही दाग मिट जायेगे चेहरे में निखार आ जायेगा ।
- पपीते का दूध मुंहासे में लगाने से लाभ होता है नित्य रात को लगाकर चेहरा सुबह धो ले ।
- दो से चार माशे की मात्रा में हल्दी का चूर्ण दूध में डालकर नित्य सेवन करने से चेहरे में निखार आता है।
Add comment